Home Drink Types of 4 Mojito In Hindi

Types of 4 Mojito In Hindi

credit: freepik.com
5/5 - (1 vote)

Mojito एक सॉफ्ट ड्रिंक है, तो आज हम एक नयी laziz Recipe के साथ हाजिर है जो की है Types of 4 Mojito. 4 तरह के Mojito Drink बताने जा रही हूँ Orange, Cucumber, Watermelon, Virgin Mojito. जिसको पढ़कर आप सभी घर में इसे आसानी से बना सकते हैं Types of 4 Mojito Drink (4 तरह के मोजितों कैसे बनाए) को पढ़कर बहुत ही आसान तरीके से बनाने वाली recipe है आप सभी यह रेसिपी laziz recipe website पर पढ़ रहे हैं।

नमस्कार मैं Divya Vishwakarma इस lazizrecipe.com वेबसाइट पर आप सभी का एक बार फिर से स्वागत करती हूँ। आज हम आपको अपने इस Article में (Types of 4 Mojito) Orange, Cucumber, Watermelon, Virgin Mojito बताने जा रही हूँ और इस Mojito Drink को बनाने की जानकारी देंगे तो इस Article को अंत तक पढे।

Mojito (मोजितों)

मोहितों यानि Mojito एक सॉफ्ट ड्रिंक है जिसे आप बहुत ही आसानी से बनाकर पी सकते है ज्यादातर जब लोग कोई बड़े होटल या Restaurant जाते है वहाँ आपको यह ड्रिंक पीने के लिए मिलेगी तो अगर आप इस drink को अपने ही घर पर बानना चाहती है तो आप बहुत ही आसान तरीके से बना सकते है अगर गर्मी का मौसम हो और मोजितों पीने के लिए मिल जाए तो वाह क्या आनंद आएगा तो जब आपको मोजितों पीने का मन करे तो आप उसे खुद ही बना सके इसके लिए आप इस Recipe को देख कर बहुत ही आसानी से मोजितों बना सकते है।

दोस्तों अगर आपके घर पर कोई मेहमान आ जाते है तो आप इस मोजितों को बना सकते है तो आज मे आपको पाँच तरह के मोजितों बानना बताऊँगी क्योंकि गर्मियों मे अपने शरीर को hydrate रखना बहुत जरूरी है इसके लिए आप Mojito सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन कर सकते है।

इस Mojito सॉफ्ट ड्रिंक को बनने के लिए बहुत ही कम सामग्रियों का उपयोग किया गया है जैसे नींबू, पुदीना और सोडा से मिलकर बना हुआ यह drink आपको काफी पसंद आएगा और आपका drink बनकर तैयार हो जाएगा जिसे पीने से आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप इसे बार बार बानना चाहेंगे इस सॉफ्ट ड्रिंक को बनाने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढे।

Mojito Ingredients

S.No Ingredients Quantity  
1) Orange, Virgin, Watermelon, Cucumber 1 कप
2) चीनी पाउडर (sugar Powder) 2 टेबल स्पून
3) नींबू (Lemon) 2
4) सोडा (Soda) आवश्यकता अनुसार
5) पुदीना (Mint Leaves) 5-6 पत्ती
6) काला नमक (Black salt) 1pinch
7) बर्फ (Ice Cube) 1 कप

Orange Mojito बनाने की विधि

Orange Mojito बनाने की विधि
credit: freepik.com
  • Orange Mojito बनाने के लिए सबसे पहले आप एक गिलास लीजिए।
  • उसमे एक नींबू को काट कर डाल दीजिए।
  • उसके बाद उसमे संतरे के कुछ टुकड़े डाल दे।
  • फिर आप उसमे पुदीने की पत्ती डाल दे।
  • अगर आपको ज्यादा पुदीना नहीं पसंद है तो आप थोड़ी पत्ती का ही इस्तेमाल कर सकते है।
  • ये सब डालने के बाद चीनी का पाउडर डाल देंगे अगर आपके पास Sugar Syrup है तो वो डाल दे।
  • उसके बाद आप Muddler की मदद से गिलास मे डाले गए materials को अच्छे से muddle कर लेंगे यानि मिक्स कर लेंगे।
  • ताकि जो संतरे का स्वाद है वो अच्छे से इस drink मे या जाए।
  • muddle करने के बाद घिसा हुआ बर्फ डालेंगे आधा गिलास अगर आपके पास crushed किया हुआ बर्फ नहीं तो आप ice cube भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • उसके बाद इसमे आप Orange Juice डालेंगे वो भी आधा गिलास फिर आप सोडा से गिलास को भर देंगे।
  • अगर आप अपने स्वाद के लिए काला नमक डालना चाहते है तो डाल सकते है।
  • सब डालने के बाद इसे किसी चम्मच की मदद से चला दे।
  • Orange Mojito Drink को सर्व करने के लिए आप गिलास मे एक Stro pipe डाल देंगे और साथ मे गिलास मे Orange Slice लगा देंगे।
  • और आपका Orange Mojito Drink बनकर तैयार हो गया है।

Virgin Mojito बनाने की विधि

credit: freepik.com
  • Virgin Mojito बनाने के लिए सबसे पहले आप एक गिलास लीजिए।
  • उसमे एक नींबू को काट कर डाल दीजिए ।
  • फिर आप उसमे पुदीने की पत्ती डाल दीजिए।
  • उसके बाद आप Muddler की मदद से गिलास मे डाले गए नींबू और पुदीना को अच्छे से muddle कर लेंगे यानि मिक्स कर लेंगे।
  • मिक्स करने के बाद चीनी का पाउडर डाल देंगे अगर आपके पास Sugar Syrup है तो वो डाल दे।
  • उसके बाद आप इसमे घिसा हुआ बर्फ डाल देंगे आधा गिलास और कुछ ice cube भी डाल दे।
  • फिर इसमे सोडा डाल कर गिलास को अच्छे से भर देंगे।
  • अगर आप अपने flavor के लिए काला नमक डालना चाहते है तो डाल सकते है।
  • सब डालने के बाद इसे किसी चम्मच की मदद से चला दे।
  • Virgin Mojito drink को सर्व करने के लिए आप गिलास मे एक Stro pipe डाल दीजिए और साथ मे गिलास पर  lemon Slice और mint Leave लगा देंगे।
  • और आपका Virgin Mojito Drink बनकर तैयार हो गया है।

Watermelon Mojito बनाने की विधि

credit: freepik.com
  • Watermelon mojito बनाने के लिए आप एक गिलास लीजिए।
  • उसमे एक नींबू को काट कर डाल दीजिए।
  • साथ मे पुदीना की पत्ती डाल दे।
  • ये दोनों डालने के बाद आप इसमे तरबूज के कुछ टुकड़े डाल दे।
  • आप अपने स्वादनुसार चीनी पाउडर डाल दे।
  • उसके बाद आप Muddler की मदद से गिलास मे डाले गए नींबू, पुदीना और तरबूज को अच्छे से muddle कर लेंगे यानि मिक्स कर लेंगे।
  • अगर आप अपने स्वाद के लिए काला नमक डालना चाहते है तो डाल सकते है।
  • उसके बाद आप इसे चम्मच की मदद से चला लेंगे।
  • muddle करने के बाद घिसा हुआ बर्फ डालेंगे आधा गिलास अगर आपके पास crushed किया हुआ बर्फ नहीं तो आप ice cube भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • फिर इसमे सोडा डाल कर गिलास को अच्छे से भर देंगे।
  • Watermelon mojito Drink को सर्व करने के लिए आप गिलास मे एक Stro pipe डाल देंगे और साथ मे गिलास पर Watermelon Slice लगा देंगे।
  • आपका Watermelon mojito Drink बनकर तैयार हो गया है।

Cucumber Mojito बनाने की विधि

credit: freepik.com
  • Cucumber Mojito बनाने के सबसे पहले आप एक गिलास लीजिए।
  • उसमे एक नींबू को काट कर डाल दीजिए।
  • साथ मे पुदीना की पत्ती डाल दे।
  • उसके बाद ऊपर से खीरे के कुछ टुकड़े काट कर डाल दीजिए।
  • उसके बाद आप Muddler की मदद से गिलास मे डाले गए नींबू, पुदीना और खीरे को अच्छे से muddle कर लेंगे यानि मिक्स कर लेंगे।
  • उसके बाद आप इसे चम्मच की मदद से चला लेंगे।
  • इसमे स्वादनुसार काला नमक डाल दे।
  • muddle करने के बाद घिसा हुआ बर्फ डालेंगे आधा गिलास अगर आपके पास crushed किया हुआ बर्फ नहीं तो आप ice cube भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • फिर इसमे सोडा डाल कर गिलास को अच्छे से भर देंगे।
  • Cucumber mojito Drink को सर्व करने के लिए आप गिलास मे एक Stro pipe डाल देंगे और साथ मे गिलास मे Cucumber Slice लगा देंगे।
  • आपका Cucumber Mojito Drink बनकर तैयार हो गया है।

Conclusion

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ की इस को पढने के बाद आप सभी को Types of 4 Mojito बनाने की पूरी विधि आपको समझ मे आ गई होगी। यह भी जान गए होंगे इसको बनाने मे ज्यादा समय नहीं लगता है ज्यादातर लोग इसे गर्मियों मे बनाकर पीते है और यह बहुत स्वादिष्ट होता है।

यदि यह Types of 4 Mojito in Recipe आपको पसंद आया हैं तो कृप्या इस Laziz Recipe को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और यदि आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट करके बताये हम आपको सभी सवालों का जवाब जरुर देगे।

अगर आप और भी किसी तरह के Drink के बारे में जानना चाहते तो हमें कमेंट कर के ज़रूर बताइए हम आपके लिए बेस्ट से बेस्ट Recipe के बारे में लिखेगे।

धन्यवाद!

यह भी पढे –

Types of Gujrati Dhokla

Aloo Kofta कैसे बनाए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version