करवाचौथ व्रत 

यह हिन्दुओं का त्यौहार है इस दिन सभी सुहागन अपने पतियों के लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है

करवाचौथ सूरज उगने से पहले शुरू होता है और शाम को चाँद देख कर उपवास खोला जाता है 

यह एक निर्जला व्रत है इसमें पानी भी यही पिया जाता है

सुहागन व्रत की शुरुवात सरगी खा कर करती है और शाम को पति के हाथो से पानी की कर अपना व्रत पूरा करती है 

इस दिन सुहागन बिलकुल दुल्हन की तरह श्रृंगार करती है

करवाचौथ के व्रत को लगातार 12 साल तक रहा जाता है

इसे उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब के अलावा अन्य कई राज्यों में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है 

चाँद निकलने के बाद पत्निया छन्नी के माध्यम से चाँद व अपने पति के चेहरे को देख कर व्रत खोलती है